सिलीगुड़ी: टॉय ट्रेन के सफर का लुफ्त उठाने के लिए ही अक्सर पर्यटक दार्जिलिंग की ओर अपना रुख करते हैं | इन गर्मियों के मौसम में दूसरे राज्यों से पर्यटक टॉय ट्रेन का सफर और दार्जिलिंग की हसीन वादियों में समय बिताने के उद्देश्य से यहां आते हैं | लेकिन आज इन पर्यटकों का मजा किरकिरा हो गया | वह सुबह से ही न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर टॉय ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक टॉय ट्रेन रद्द हो गया, जिससे पर्यटक निराश हुए और उनको काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा |
लाइफस्टाइल
टॉय ट्रेन के सफर से वंचित हुए पर्यटक !
- by Gayatri Yadav
- April 11, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 354 Views
- 2 years ago