दार्जिलिंग जाने वाली हेरिटेज टॉय ट्रेन के पहिए अचानक पटरी से उतर जाने से हड़कंप मच गया। टॉय ट्रेन ने बुधवार सुबह सिलीगुड़ी एनजेपी से अपनी यात्रा शुरू की और सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई। हालांकि, सुकना रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर रंगटोंग स्टेशन के पास ट्रेन का एक हिस्सा पटरी से उतर गया।
उस दौरान ट्रेन में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के कर्मचारी और बचाव दल आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने पटरी से उतरे पहियों को जल्दी से वापस पटरी पर चढ़ाया। चूंकि घटना सिलीगुड़ी संलग्न होने के कारण कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण में आ गई। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के अधिकारियों ने बताया कि, मामले की जाँच की जा रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)