सिलीगुड़ी: भारत बांग्लादेश के बीच व्यापार शुरू होने से व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है | बता दे कि, बुधवार सुबह से ही सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी सीमा से बांग्लादेश और भारत के बीच आयात-निर्यात शुरू हो गया है और इसे व्यापारियों को काफी राहत मिली है | वहीं व्यापारियों ने बताया कि, तीन दिनों के बंद में लगभग चार करोड़ रूपया का नुकसान हुआ होगा | 4 अगस्त बांग्लादेश में गतिरोध शुरू होते ही भारत सरकार ने सीमा के रास्ते आयात-निर्यात की प्रक्रिया रोकने का फैसला किया था | बॉर्डर बंद होते ही वाहन बॉर्डर के पास बॉर्डर खुलने का इंतजार कर रहे थे, लगातार तीन दिनों तक सीमा बंद रहने के बाद आखिरकार बुधवार सुबह सीमा पर आयात-निर्यात फिर से शुरू हो गया, बताया जा रहा है अभी स्थिति सामान्य है ,वहीं व्यापारियों ने यह भी बताया कि, यदि यह व्यापार शुरू नहीं होता तो भारी मात्रा में नुकसान हो सकता था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)