December 2, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri encroachment good news newsupdate siliguri metropolitan police TRAFFIC POLICE TRAFFIC RULES

सिलीगुड़ी में फुटपाथ और सड़क अतिक्रमण हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अभियान !

traffic-police-campaign-to-remove-footpath-and-road-encroachment-in-siliguri

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से आज विशेष अभियान चलाकर शहर के विधान रोड को फुटपाथ और सड़क अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई की गई। यह अभियान स्टेडियम के फोसिन गेट के सामने से शुरू होकर पूरे बिधान रोड इलाके में संचालित किया गया।

अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों का सामान हटाया गया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले दिन से सड़क और फुटपाथ पूरी तरह साफ नहीं मिले, तो उनका सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को देखते ही कई व्यापारी अपने-अपने सामान को फुटपाथ और सड़क से तुरंत हटा ले गए। हालांकि, फुटपाथ, सड़क और पार्किंग स्थलों पर बने स्थायी अवैध दुकानों को हटाने में पुलिस सफल नहीं हो सकी।

सिलीगुड़ी नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर ऐसे अभियान चलाते हैं, लेकिन कुछ दिन बीतते ही व्यापारी फिर से फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं। अब देखना यह होगा कि आज के अभियान के बाद क्या वास्तव में फुटपाथ अतिक्रमणमुक्त रह पाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *