September 9, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri newsupdate Thakur panchanan-barman WEST BENGAL westbengal

सिलीगुड़ी में ठाकुर पंचानन बर्मन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि !

tribute-to-thakur-panchanan-barman-on-his-death-anniversary-in-siliguri

सिलीगुड़ी के नौका घाट मोड़ पर ठाकुर पंचानन बर्मन की तिरोधान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और एसजेडी चेयरमैन दिलीप दुगर ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।मेयर गौतम देव ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने कार्यक्रम का निर्णय लेंगी। संभावना है कि वह भी नौका घाट मोड़ स्थित पंचानन बर्मन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँच सकती हैं। मुख्यमंत्री की संभावित उपस्थिति को देखते हुए इलाके में व्यापक पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *