सिलीगुड़ी, 19 अगस्त: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद और सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिलीप बर्मन एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। वार्ड नंबर 46 की निवासी शिखा रानी देबनाथ ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बर्मन ने उनके घर के मुख्य गेट के सामने बाउंड्री वॉल बनवाकर उनके आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद करवा दिया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब इस कार्रवाई का विरोध किया गया, तो पार्षद ने उन्हें धमकाया और मारपीट की धमकी दी। देबनाथ परिवार ने प्रधान नगर थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
दिलीप बर्मन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सब पार्टी के ही एक वर्ग द्वारा रची गई साजिश है। उन्होंने पलटवार करते हुए दावा किया कि शिखा रानी देबनाथ नशे की लत से पीड़ित हैं, और इस मामले को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
इस मामले में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जानकारी जुटाई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैऔर इलाके में इस विवाद को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है।