फुलबाड़ी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, एक्सपोर्ट एसोसिएशन और ड्राइवर्स एसोसिएशन ने मिलकर फुलबाड़ी सीमांत क्षेत्र पर 48 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया | मंगलवार को इन तीनों संगठनों ने एकजुट होकर आरोप लगाया कि, भारतीय ट्रक जब माल लेकर सीमा पार करती है तो उन्हें सुविधा पोर्टल पर पंजीकृत करना पड़ता है और कुछ राशियों का भी भुगतान करना पड़ता है, लेकिन वहीं भूटान के ट्रैकों पर इस तरह की कोई पोर्टल निश्चित नहीं किए गए हैं, वे बिना टैक्स दिए ही खुलेआम सीमा पार कर रहे हैं, लेकिन भारतीय ट्रैकों के साथ यह भेदभाव क्यों, इन्हीं तरह के आरोप लगाते हुए,इन तीनों संगठनों ने 48 घंटे का विरोध प्रदर्शन शुरू किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)