सिलीगुड़ी: आप सभी ने कुछ लोगों को हाथों में कछुए की अंगूठी पहने तो देखा ही होगा, लोगों का मानना है कि कछुए की अंगूठी पहनने से धन की वर्षा होती है जीवन में सारे शुभ कार्य होने लगते हैं | कछुए की अंगूठी तक तो बात ठीक थी लेकिन शुभ समय की चाह में जिंदा कछुआ को घर के एक्यूरियम में रखना कितना सही है | बता दे यह घटना सिलीगुड़ी के 38 नंबर वार्ड के संगति मोड़ की हैं | जानकारी अनुसार बापी दत्त ने शुभ समय के चाह में दो कछुए को खरीदा और घर के एक्यूरियम में रख दिया | घर में कछुए को देखकर बापी की पत्नी मीता दत्त गदगद हुई वह इतने खुश हुई कि उन्होंने कछुए की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया और अशुभ समय को न्योता भी दे दिया | मीता द्वारा किए गए पोस्ट को वन विभाग के बेलाकोबा रेज अधिकारी संजय दत्त ने देखा और उनका ध्यान इस ओर पूरी तरह केंद्रित हो गया | संजय दत्त ने छानबीन शुरू कर दी बताया गया है कि कछुआ इंडियन टेंट टाइटल प्रजाति का है जिसे बेचा या पालतू नहीं बनाया जा सकता और इस पूरी घटना को लेकर डीएफओ ने संजय दत्त को घटना की जांच का निर्देश दिया | 38 नंबर वार्ड के संगति मोड़ इलाके में स्थित बापी दत्त के घर पर वन विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे, उन्होंने वहां से दो कछुए के साथ एक पक्षी को भी बरामद किया और बापी दत्त को गिरफ्तार कर लिया | बापी की पत्नी इस घटना के बाद रोने लगी | शुभ समय की चाह में लाए गए कछुए ने बापी दत्त को विपरीत परिस्थिति में डाल दिया | बताया गया हैं की बापी दत्त को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा |
जुर्म
शुभ समय की चाह में लाए गए कछुए बने मुसीबतों का कारण !
- by Gayatri Yadav
- December 12, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 824 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
चंपासारी के व्यापारियों ने नगर निगम के बुलडोजर को
January 17, 2025
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी, स्वस्थ
सालूगाड़ा में खुलने जा रहा तिब्बती मेडिकल कॉलेज!
January 17, 2025
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सूर्यसेन पार्क में घूमने आए लोगों का स्वागत करेंगे
January 17, 2025