सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी अंतर्गत भक्ति नगर थाना क्षेत्र से लगातार विज्ञापन होर्डिंग्स के गायब होने के मामले सामने आ रहे थे | इस मामले को लेकर एक विज्ञापन एजेंसी ने भक्ति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी | शिकायत के आधार पर भक्ति नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर मामले की जांच शुरू की और विभिन्न इलाकों के कबाड़ी की दुकानों में भी छापेमारी की | एक कबाड़ी की दुकान में भारी मात्रा में विज्ञापन एजेंसी के होर्डिंग्स बरामद किए गए | उसके बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस ने कबाड़ा दुकान के मालिक शंभू को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार व्यक्ति राय कॉलोनी का निवासी बताया गया है, लेकिन जानकारी मिली है कि, उसका अपना घर असम में स्थित है | शंभू से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो अजय विश्वास नामक व्यक्ति का नाम सामने आया, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और वह खोलाचंद फाफरी इलाके का निवासी बताया गया है | गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)