सिलीगुड़ी: क्या उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फर्जी नियुक्ति का बोलबाला है ? क्या यहाँ पर भ्रष्टाचार फल-फूल रहा हैं ? इसी तरह के सवाल इन दिनों उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में फैला हुआ है | आरजी कर घटना के बाद से ही उत्तर बंगाल मेडिकल में नए-नए खुलासे हो रहे है, कभी थ्रेट कल्चर, तो कभी नंबर बढ़ाने के मामले को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में बना हुआ है और अब फिर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है | बता दे कि, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ दो लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिससे अस्पताल परिसर में उत्तेजना का माहौल बन गया है | वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के नाम मुश्ताक अली और इमरान अली बताया गया है, दोनों उत्तर दिनाजपुर रायगंज के निवासी है | दोनों आरोपी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में नियुक्ति पत्र के साथ उपस्थित हुए थे | इस मामले की सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी को जानकारी दी गई, पुलिस ने आकर जब छानबीन शुरू की, तो उनके सारे दस्तावेज फर्जी निकले | वही इस मामले को लेकर मुश्ताक अली ने बताया कि, 1 लाख 10 हजार रुपए के बदले उन्हें यह नियुक्ति पत्र मिला है | हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि ,उन्हें नियुक्ति पत्र किसने दिए थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)