सिलीगुडी: 2024 में नृत्य मलंचा का 40वां वर्ष पूरा हो रहा है और इस महत्वपूर्ण वर्ष को मनाने के लिए पूरे भारत में कई प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से नृत्य मलंचा मंच के फाउंडर संगीता चाकी ने इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, आगामी 25 और 26 तारीख को सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच में दो दिवसीय गति 2024 वार्षिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, नृत्य मलंचा का 40वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय नाट्य से संबंधित कथक प्रोग्राम के अलावा भारतीय संगीत की पुरानी नाट्य’नृत्य कला कार्यक्रम को दिखाया जाएगा । वार्षिक शो इस भव्य उत्सव की शुरुआत है, नृत्य मलंचा ने 1984 में सिलीगुड़ी से अपनी यात्रा शुरू की की थी, जिसके 40 वर्ष हो चुके है। कुछ छात्रों की मेहनत के कारण , यह संस्थान आज उत्तर बंगाल में भारतीय शास्त्रीय कला के स्तंभ के रूप में खड़ा है। आज से 40 वर्ष पूर्व इस संस्था की स्थापना श्रीमती संगीता चाकी ने अपने माता-पिता श्री कृष्णचन्द्र चाकी एवं श्रीमती अनुराधा चाकी के आशीर्वाद से की थी। इस कार्यक्रम के दौरान कथक और भरतनाट्यम के कला को दिखाया जाएगा। नृत्य मलंचा के उनके कुशल नेतृत्व के साथ-साथ उनकी शिक्षाशास्त्र की कोरियोग्राफिक प्रतिभा ने पिछले कुछ वर्षों में संस्थान की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत में सबसे प्रतिभाशाली नर्तकियों में से एक संस्थान नृत्य मालंचा को माना गया है। उनके अथक योगदान और जुनून के कारण नृत्य मालंचा आज ऊंचे स्थान पर हैं। इन वर्षों में, नृत्य मलंचा ने परंपरा और आधुनिकता का मिश्रण करते हुए प्रतिष्ठित प्रदर्शन किए हैं। उनमें से हैं मीराबल, दशावतार, बोरशा एक संगीतमय, कृष्ण उत्पत्ति की कहानी, रवीन्द्रनाथ की नारी, और हाल ही में पंच तत्व: पांच जातियों के साथ प्रकृति में पांच तत्वों का उत्सव: तिसरा, चतुसरा, खंडा, मिसरो, संकिरणा, जिसमें 20 पुरुषों ने नृत्य किया। भरतनाट्यम कार्यक्रम मे संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा भारत के विभिन्न जगहों से अपनी कला को दिखाने वाले भरतनाट्यम इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । संस्थान के द्वारा इस कार्यक्रम में समस्त लोगों को हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)