फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के जोटियाकाली इलाके में एक दिल दहला देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। इलाके के टोटो चालक ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए तिल-तिल करके दो लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन सारी मेहनत पर चोर ने पानी फेर दिया।
जानकारी के अनुसार, घर के लोग कुछ समय के लिए बाहर गए थे। इसी बीच चोर ने मौके का फायदा उठाकर अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और सारे पैसे लेकर फरार हो गया। जब परिवार लौटा, तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और नकद गायब था।
पीड़ित टोटो चालक फूट-फूटकर रो पड़ा। उसका कहना है कि अगले हफ्ते उसे इलाज के लिए दूसरे राज्य जाना था, लेकिन अब सब खत्म हो गया।
घटना की खबर से इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

