सिलीगुड़ी: मालूम हो कि गुरुवार 23 मार्च की रात फांसीदेवा चेंगा नदी इलाके में रेत की तस्करी रोकने के दौरान पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी गई थी और इस मामले में फांसीदेवा के घोषपुकुर चौकी की पुलिस ने शुक्रवार 24 मार्च रात को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष बाकला (25) और संजय तिर्की (32) है और दोनों चेंगा नदी से सटे इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में भेजा गया । पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |
घटना
पुलिस की गाड़ी में आग लगाने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- March 25, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 524 Views
- 2 years ago