सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधाननगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।बुधवार रात, सिलीगुड़ी के एनएच-10 यानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 20 किलो मादक पदार्थ बरामद किया। इस तस्करी के मामले में पुलिस ने कूचबिहार के रहने वाले प्रसेंजीत बर्मन और समीर राय नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया।गुप्त सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाना पुलिस को पता चला था कि कूचबिहार से सिलीगुड़ी एक चार पहिया वाहन के जरिए भारी मात्रा में मादक पदार्थ लाया जा रहा है।
सूचना के अनुसार, जैसे ही गाड़ी सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस के पास महानंदा ब्रिज के पास पहुंची, पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान कार के बोनट में छिपाकर रखे गए मादक पदार्थ बरामद किए गए।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे मादक पदार्थ कूचबिहार से सिलीगुड़ी बेचने के उद्देश्य से ला रहे थे और यहीं पर माल की डील होनी थी।जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.