जलपाईगुड़ी: किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से दो युवक आधुनिक पिस्तौल के साथ शमशान घाट इलाके में घूम रहे थे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया | जानकारी अनुसार एनजेपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, फुलबाड़ी कंठाल बस्ती श्मशान घाट पर पहुंची, वहां उन्होंने देखा कि, दो युवक स्कूटी से इलाके में घूम रहे थे, पुलिस ने दोनों युवकों को रोक कर तलाशी ली, तो उनके पास से आधुनिक पिस्तौल,तीन राउंड कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया, इसके अलावा पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया | पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया | दोनों युवकों में से एक का नाम एमडी फैजर अली जो रायगंज के निवासी तो वहीं दूसरा युवक अल्ताव अली ठाकुरगंज का निवासी बताया गया है, लेकिन कुछ समय से ठाकुरगंज के अल्ताव अली फुलबाड़ी में किराए के मकान में रहते है | दोनों आरोपियों जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)