January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
खेल लाइफस्टाइल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उमा छेत्री हुई शामिल !

यह जून का महीना क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि एक ओर जहां जून के शुरुआत में ही T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है तो दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ने वाली है |
वैसे तो हमारे देश में बहुत से खेल खेले जाते हैं, लेकिन जब बात क्रिकेट की हो तो बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट यानी की हमारा देश क्रिकेट प्रेमियों से भरा देश है और क्रिकेट के लिए हमारे देश में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है | अब तो भारतीय महिला क्रिकेटर भी सफलता के नए झंडे गाड़ रही है | महिला क्रिकेटर ऋचा घोषणा ने सिलीगुड़ी का नाम पूरे देश में रोशन किया है, तो अब असम की उमा छेत्री जोश और जुनून के साथ तैयार है | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में उमा छेत्री को चुना गया है और उनके इस सफलता पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी उन्हें बधाई दी है |
असम की उभरती हुई स्टार खिलाड़ी उमा छेत्री को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है और पहली बार असम के किसी खिलाड़ी को क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी मल्टी-फॉर्मेट आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे), एक टेस्ट मैच और तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय (टी20आई) मैच शामिल होंगे। बता दे कि, टीम में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री , दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी और प्रिया पुनिया शामिल हैं और हरमनप्रीत कौर की अगुआई साथ ही स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी |
यह जून काफी रोमांचक होने वाला है | एक ओर T20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा जिसको लेकर पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह बना हुआ है
बात यदि T20 वर्ल्ड कप की हो तो भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण भी माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय टीम की नजर दूसरी बार विश्व विजेता बने में केंद्रित है 2007 में उद्घाटन संस्करण में ही यह किताब भारत ने अपने नाम किया था, लेकिन 17 साल बीत गए हैं भारत इस T20 वर्ल्ड कप को दूसरी बार नहीं जीत पाया है | इस जून जहां पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए जंग लड़ेंगे, तो दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण भारत के खिलाफ मजबूती से तैयार है और इस तयारी में असम की उमा छेत्री क्या कमाल करती है उन पर देश वासियों की नजर टिकी हुई है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *