April 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
घटना जुर्म

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मार कर हत्या, पति फरार !

गया: बिहार के गया से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मार के हत्या कर दी गई और जैसे ही यह मामला सामने आया पूरा माहौल उत्तेजित हो गया | मृतक की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है, वहीं हत्या का आरोप सुषमा के पति रमेश पर लगाया गया है | जानकारी अनुसार घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की बताई गई है | सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। हत्या दोपहर करीब 12 बजे की बताई गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, आरोपी पति रमेश ने घर पर ही पत्नी सुषमा देवी को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंक कर फरार हो गया।
बता दें कि , 14 साल पहले दोनों की अंतरजातीय शादी हुई थी। वारदात के समय मृतका की बहन और बच्चे घर के दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है |
गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि, मामले की जाँच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा गया है | वहीं इस घटना के बाद उस क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *