December 9, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

भारत-बांग्लादेश सीमा पर मनाया गया उरुस उत्सव !

फूलबाड़ी: सीमांत क्षेत्र में फिर दिखा दो देशों के बीच मोहब्बत | राजगंज प्रखंड के संन्यासिकाता ग्राम पंचायत के जुम्मगच क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर उरुस उत्सव मनाया जाता है | पीर बाबा अबुल रशीद की दरगाह पर होने वाले इस उरुस में दोनों देशों के हजारों लोग शिरकत करते हैं | दरगाह पर सीमांत क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से लोग आते है और भाईचारे के उदेश्य को बढ़ावा देते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *