सिलीगुड़ी: एक ओर जहां राज्य की मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल दौरे पर है और फिलहाल वे दार्जिलिंग का भ्रमण कर रही है, वहीं दूसरी ओर आज 10 सूत्री मांगों को लेकर राज्य अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ द्वारा उत्तर कन्या अभियान का आह्वान किया गया | बता दे कि,इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य बीमा,महिला सुरक्षा सहित कई मजबूत मांगों को उजागर किया गया | इस अभियान में उत्तर बंगाल के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक सिलीगुड़ी जलपाई मोड़ में एकत्र हुए और वहां से सभी उत्तर कन्या के लिए रवाना हुए | वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भारी संख्या में तीनबत्ती मोड़ में तैनात थी, साथ ही वही तीनबत्ती मोड़ में बैरिकेड्स भी लगा दिए गए थे, जैसे ही प्रदर्शनकारी पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोक दिया | बाद में 5 से 6 लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल को उत्तर कन्या जाने की अनुमति दी गई, वहीं उन्होंने 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)