February 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में नशेड़ियों के अड्डे के रूप में तब्दील रेलवे के खाली पड़े क्वार्टर!

अगर सिलीगुड़ी में नशा, चोरी, तस्करी, अवैध क्रियाकलाप पर पूर्ण नियंत्रण पाना है तो रेलवे के खाली पड़े क्वार्टर में पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की निगरानी बढ़ानी होगी. परंतु यह कार्य रेलवे प्रशासन के सहयोग के बगैर संभव नहीं है. अगर सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन और रेलवे का सहयोग मिलता है तो सिलीगुड़ी में अवैध क्रियाकलापों खासकर नशा, चोरी ,तस्करी, जुआ सट्टेबाजी इत्यादि पर रोकथाम लगाने में सफलता मिल सकती है.

एनजेपी से लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन तक सैकड़ो रेलवे क्वार्टर हैं, जो समय की मार और देखभाल के अभाव में जर्जर से हो गए हैं. किसी समय इन रेलवे क्वार्टर में रौनक रहती थी. रेलवे कर्मचारी और उनका परिवार रेलवे क्वार्टर में रहता था. लेकिन आजकल अधिकांश रेलवे क्वार्टर खाली हो गए हैं. यहां पर जंगल झाड़ उपज गए हैं. यहां जंगली जीव जंतु भी मिल जाएंगे और यहां नशेड़ी भी देखे जा सकते हैं.

इन रेलवे क्वार्टर में भले ही कोई नहीं रहता हो, परंतु इनका उपयोग मादक पदार्थों की तस्करी, नशा पान करने और असामाजिक क्रियाकलापों के लिए जरूर किया जा रहा है. यहां पुलिस भी नहीं आती और ना ही इधर से आते-जाते लोग नजर आएंगे. इसका फायदा चोर तस्कर उठाते हैं.सूत्रों ने बताया कि चोरी के माल का बटवारा भी चोर यहीं करते हैं. यहां सट्टा जुआ भी चलता है. सभी तरह के अवैध क्रियाकलाप और नशा पानी इन खाली पड़े क्वार्टरों में होता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गेट बाजार से लेकर सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन, बागरा कोट, सिटी आरक्षण केंद्र और डीजल कॉलोनी जैसे इलाकों में अधिकांश रेलवे क्वार्टर खाली पड़े हुए हैं. उनकी अवस्था ऐसी है कि कब ये गिर पड़ेंगे, कोई नहीं जानता. यहां आस-पास में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और घासें उग आई हैं, जिनकी तरफ रेलवे प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. इसका फायदा सिलीगुड़ी के चोर तस्कर और नशेड़ी उठाते हैं. यहां सभी तरह के अवैध कार्य भी होते हैं.इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम होते ही यहां असामाजिक तत्वों का अड्डा जमने लगता है.

सूत्रों ने बताया कि इन खाली पड़े रेलवे क्वार्टर में देह व्यापार भी कराया जाता है. यहां अपराधियों को भी पनाह लेते देखा गया है. कुछ लोगों ने बताया कि यहां बाहर से लड़कियां लाई जाती हैं और उनसे देह व्यापार कराया जाता है. बहुत से बाहरी लोग भी यहां आते हैं और सुबह होते ही यह स्थान छोड़कर चले जाते हैं. सबसे ज्यादा सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन इलाके में खाली पड़े रेलवे के क्वार्टर में असामाजिक क्रियाकलाप होता है. प्रशासन को भी पता है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं होती.

बहुत देर के बाद अब रेलवे प्रशासन का ध्यान इन खाली पड़े रेलवे क्वार्टर में हो रही असामाजिक गतिविधियों की ओर गया है. NF रेलवे के सीपीआरओ के के शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार अब रेलवे प्रशासन रेलवे के खाली पड़े क्वार्टर का उपयोग असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए करेगा. एक अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल को आदेश दिया गया है कि यहां किसी तरह की अवैध गतिविधियां और असामाजिक क्रियाकलाप ना हो, यह सुनिश्चित करें. सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा यहां अभियान चलाया जाएगा.

इसके अलावा रेलवे के जो क्वार्टर खाली पड़े हैं और रहने लायक नहीं है उनकी भी एक सूची तैयार की जा रही है. खाली पड़े क्वार्टर में अतिक्रमण रोकने के लिए भी रेलवे पुलिस उचित कार्रवाई करने के लिए तैयार है. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यह भी फैसला किया है कि जो क्वार्टर रहने लायक नहीं है, उसे जमींदोज कर दिया जाएगा. अगर योजना के अनुसार सब कुछ होता है तो सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को नशा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने में सफलता मिलेगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *