सिलीगुड़ी: कुछ दिनों पहले ही मेयर गौतम देब ने संवाददाता के समक्ष जानकारी देते हुए कहा था कि, वे 18 सितंबर को तीनबत्ती बस टर्मिनस का दौरा करने जाएंगे और आज कहे अनुसार वे तीनबत्ती बस टर्मिनस पहुंचे और उन्होंने वहां का जायजा लिया | मेयर गौतम देब ने ट्रांसपोर्ट से बस चला -चल को लेकर आधारभूत संरचना के विषय में बातचीत | मेयर ने जानकारी दे हुए बताया कि, वहां पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, सुलभ शौचालय,यात्रियों के लिए बैठने का स्थान, सभी तरह की सुविधा पर्याप्त मात्रा में है | यदि वहां से सरकारी व बे सरकारी बसों की आवाजाही शुरू हुई,तो सिलीगुड़ी में जाम की व्यवस्था कम हो सकती है | उन्होंने यह भी बताया कि, कुछ बसों को तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस में लाया जाएगा, तो कुछ बसों को वहां ले जाया जाएगा, जिससे काफी सारी सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)