सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रच रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर माटीगाड़ा के परिवहन नगर इलाके में अभियान चला कर पुलिस ने पांचों को धर दबोचा। पुलिस का दावा है कि ये पांचो नशे के उपकरण और अन्य डकैती में इस्तेमाल होने वाले सामान लेकर आपराधिक योजना बना रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कार्शियांग निवासी मनिश तामांग (23) , शिव मंदिर निवासी मनमोहन बर्मन (22) , विकास चंद्र राय (32) और पशुनाथ बर्मन (28) हिमुल गेट निवासी, तथा विश्वजीत विश्वास है ।
पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि ये आरोपी हाल ही में इलाके में हुई कई अन्य अपराधिक घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं।
मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।