July 31, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident ALIPURDUAR newsupdate

हाथियों के तांडव को देख थर-थर कापे ग्रामीण !

Villagers were terrified seeing the rampage of elephants

आलिपुरद्वार : फालाकाटा के पश्चिम शालकुमार गांव में फिर एक बार बेकाबू जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला। बीती रात, बुधा उरांव के घर पर दो जंगली हाथियों ने अचानक हमला बोल दिया।एक नहीं, दो-दो हाथियों ने घर को दोनों दिशाओं से घेर लिया।बुधा उरांव और उनकी पत्नी किसी तरह जान बचाकर दूसरे कमरे में जाकर छुप गए।लेकिन हाथियों ने वह कमरा नहीं छोड़ा टीन की दीवारें तोड़ डालीं,घूम-घूमकर तीन तरफ से घर को तहस-नहस कर दिया।पास में ही रहने वाली स्थानीय निवासी और उनकी तीन बेटियों पर भी हाथियों ने कहर ढा दिया।रसोई घर की दीवार,अलमारी, सब कुछ तोड़ डाला।पीड़ितों ने वन विभाग से सुरक्षा की अपील है।आज सुबह दक्षिण खयेरबाड़ी बीट ऑफिसर प्रकाश सुब्बा ने इलाके का दौरा किया।उनका कहना है क्षतिग्रस्त परिवार अगर आवेदन करेंगे,तो सरकारी नियमों के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।इसके साथ ही वन विभाग ने स्थानीय वन समिति के साथ मिलकर गश्ती की व्यवस्था शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *