सिलीगुड़ी, 18 सितम्बर 2025: फ्रंटियर SSB सिलीगुड़ी मुख्यालय में आज विश्वकर्मा पूजा की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर SSB सिलीगुड़ी के IG श्री वंदन सक्सेना, फ्रंटियर SSB सिलीगुड़ी के सभी अधिकारीगण, सिलीगुड़ी 41 बटालियन के अधिकारीगण और कर्मचारी तथा उनके परिवारजन उपस्थित थे।
विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रम में विशेष पूजा, अर्चना और भगवान विश्वकर्मा की आरती का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में सभी ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। पूजा के बाद SSB सिलीगुड़ी के जैज़ बैंड टीम द्वारा आकर्षक जैज़ संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा और खूब आनंद लिया।
इसके बाद, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन ने सिलीगुड़ी फ्रंटियर SSB में भाईचारे और सामूहिकता की भावना को और प्रगाढ़ किया।
विश्वकर्मा पूजा की इस परंपरा से न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के बीच आपसी स्नेह और एकता का भी प्रतीक है। इस मौके पर अधिकारियों ने अपनी तरफ से सभी को शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।