January 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
घटना राजनीति लोकसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न!

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें बहरामपुर, राणाघाट, कृष्णा नगर, वर्धमान पूर्व, वर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम लोकसभा सीट हैं. इन सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और संयुक्त बाममोर्चा कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कांटे का संघर्ष है. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा सभी आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं वाम मोर्चा 6 सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

इससे पहले उत्तर बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर पहले तीन चरण का मतदान बिना किसी खून खराबे के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था. आज आठ लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुए. उनमें से कुछ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और कांग्रेस के हैवीवेट उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. आज उनकी किस्मत का फैसला जनता ने बटन दबाकर सुरक्षित कर दिया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर लोकसभा सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 3 दशकों से उनका गढ माने जाने वाली इस सीट पर टीएमसी ने उनके खिलाफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव मैदान में उतारा है.

आज यूसुफ पठान ने कहा कि इस सीट पर अच्छे नंबर से वोटिंग हो रही है. मैं बहुत ही आशावादी हूं. मुझे उम्मीद है कि हम यहां अच्छे मार्जिन से जीतेंगे. उन्होंने कहां कि मैंने पहले ही कहा है कि जब मैं चुनाव जीत जाऊंगा तो अपने क्षेत्र के लिए क्या-क्या काम करूंगा. अधीर रंजन चौधरी ने भी अपनी जीत की बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केन्द्र पर छिटपुट घटनाएं हुई है. मैं चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं.

दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा ने पश्चिम बंगाल भाजपा के हैवीवेट नेता दिलीप घोष को टिकट दिया है. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष की कार पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा पथराव करने का आरोप लगा है. वही कृष्णा नगर लोकसभा सीट के दो मतदान केंद्रो 206 और 207 पर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच संघर्ष की भी खबर है. उनकी झड़प में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. आरोप है कि वोट डालने आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. उनकी बांस और डंडे से पिटाई भी की गई. हालांकि TMC ने इससे इनकार किया है. अपनी सफाई में कहा है कि यह घटना भाजपा में गुटबाजी की वजह से हुई है.

बीरभूम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई. आज वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर एक अद्भुत दिलचस्प नजारा देखने को मिला. इस सीट पर दिलीप घोष और टीएमसी की तरफ से कीर्ति आजाद उम्मीदवार हैं. दोनों नेताओं ने वर्धमान में एक मतदान केंद्र पर जाते समय एक दूसरे को गले लगाया.

आसनसोल में भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आसनसोल सीट काफी महत्वपूर्ण है. इस सीट पर एक तरफ टीएमसी की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव मैदान में है, तो दूसरी ओर से भाजपा के अहलूवालिया चुनाव मैदान में है. आज जिन सीटों पर मतदान हुआ है, वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. आज मतदाताओं ने जिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया है, उनमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा, यूसुफ पठान, भाजपा के अहलूवालिया, दिलीप घोष जैसे हैवीवेट चेहरे शामिल हैं.

मालूम हो कि चौथे चरण की वोटिंग के एक दिन पहले टीएमसी के एक नेता की हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात पश्चिम बंगाल के केतु ग्राम में हुई है. हत्यारे ने भागने के लिए बम का सहारा लिया. इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल का पहरा लगा दिया गया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी शाम 5:00 बजे तक 75% से अधिक मतदान की सूचना है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *