सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी 2 नंबर अंचल के चतुरगाछ इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ी घटना घटी। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण एक घर की दीवार अचानक ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। दीवार गिरने से एक टोटो वाहन पूरी तरह बर्बाद हो गया और वहीं पास में बंधा एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रातभर की बारिश से मिट्टी कमजोर हो गई थी, इसी वजह से दीवार अचानक गिर गई।
घटना के बाद प्रशासन को सूचित किया गया है। ग्रामीणों ने मुआवज़े और सुरक्षा इंतज़ामों की मांग की है। फिलहाल इलाके में डर का माहौल है और लोग सतर्कता बरत रहे हैं।