August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
sevoke landslide rangpo siliguri westbengal

सेवक-रंगपो टनल में दीवार ढही, बड़ी हादसा टला!

Wall collapsed in Sevoke-Rangpo tunnel, major accident averted!

सेवक: भारी बारिश के कारण सेवक-रंगपो रेल परियोजना के अंतर्गत कलिमपोंग ज़िले के रवीझोरा इलाके में टनल नंबर 7 के पास एक दीवार ढह गई।हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।रेल परियोजना से जुड़े जिम्मेदार अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं। मौसम सामान्य होते ही मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की जानकारी मिली है।गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा की दिशा में बन रही यह रेल परियोजना सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।लेकिन यह परियोजना दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से होकर गुजरने के कारण, खासकर मानसून के समय, बार-बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *