सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों में वार्ड उत्सव का आगाज हो चूका हैं | शुक्रवार को सिलीगुड़ी वार्ड 13 नंबर के वार्ड पार्षद एवं मेयर परिषद माणिक डे द्वारा वार्ड उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और गुब्बारों को उड़ाकर किया गया।
इसके बाद रंगारंग शोभायात्रा ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा की। इस शोभायात्रा में स्थानीय वार्ड पार्षद माणिक डे के अलावा पापिया घोष, दुलाल दत्त, मुन्ना प्रसाद, रंजनशील शर्मा, आलम खान सहित अन्य पार्षद उपस्थित हुए ।
लाइफस्टाइल
13 नंबर वार्ड में वार्ड उत्सव का हुआ आगाज
- by Gayatri Yadav
- December 23, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 466 Views
- 2 years ago
