August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

रेलवे ने ऐसा क्या किया कि यूट्यूबर और ब्लॉगर के छूटे पसीने!

जब व्यक्ति को प्यास लगती है तो पानी की कीमत समझ में आती है. जब पानी की बर्बादी होती है और पानी का संकट बढ़ता है तो पानी का मूल्य समझ में आता है. हमारे नियम और कानून तर्कसंगत और सार्वभौमिक जरूर हैं, परंतु ऐसे नियमों और कानून का पालन तभी होता है, जब उसकी आवश्यकता बढ़ जाती है. जब व्यक्ति के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया जाता है, तब राष्ट्र कठोर रूख अपनाता है और नियमों और व्यवस्थाओं को पालन करने पर सख्ती दिखाता है.

भारतीय रेलवे के बारे में भी ऐसा ही कहा जा सकता है. भारतीय रेलवे अत्यंत संवेदनशील है. रेलवे से जुड़ी कोई भी गोपनीय जानकारी संवेदनशील होती है. इसी कारण भारतीय संविधान में कई नियम और व्यवस्थाएं बनाई गई है. लेकिन उनका सख्ती से पालन तभी होता है, जब रेलवे पर संकट बढ़ जाता है. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ किया और यहां की महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को प्रदान करती रही. इसके बाद ही पूर्वी रेलवे का कठोर कदम सामने आया है.

भारतीय रेलवे और देश के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और ठिकानों को लेकर रेलवे के द्वारा पूर्व में ही एक नियम बनाया गया था. कोई भी व्यक्ति अथवा पेशेवर रेलवे स्टेशन अथवा प्लेटफार्म की वीडियो/ फोटो/ शूटिंग या फिल्म नहीं बना सकता. ऐसा करना दंडनीय अपराध है. परंतु इस नियम का कभी पालन ही नहीं किया गया.

अब यूट्यूब पर रेलवे से जुड़ी संपत्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से संबंधित फिल्म ,वीडियो शूटिंग आदि देख सकते हैं. यह सब इसलिए हो रहा था कि रेलवे के द्वारा नियम तो पूर्व में ही जारी कर दिये गये . परंतु इसका कठोरता से पालन कभी नहीं किया गया. जिसके कारण भारत के यूट्यूबर और ब्लॉगर इसका लाभ उठाने लगे . अगर बीच में ज्योति मल्होत्रा कांड नहीं हुआ होता तो यह सिलसिला अब तक जारी ही रहता.

एक अध्ययन के अनुसार भारत के अधिकांश युटुबर और ब्लॉगर की कमाई में सर्वाधिक योगदान देने वाले कारकों में रेलवे स्टेशन भी शामिल है. आमतौर पर यूट्यूबर और ब्लॉगर रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर, प्लेटफार्म और रेलवे से जुड़े सभी प्रमुख ठिकानों का वीडियो शूटिंग करते हैं.और फेसबुक/ यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं. व्यूवर्स की संख्या बढ़ाने में रेलवे चित्रो का भारी योगदान है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकांश यूट्यूबर और ब्लॉगर रेलवे से जुड़ी परिसंपत्तियों के वीडियो अथवा फिल्म शूटिंग करते हैं और अच्छी काफी कमाई करते हैं.

उनकी देखादेखी अनेक यूट्यूबर और ब्लॉगर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म की वीडियो शूटिंग करने लगे और सामग्री को फेसबुक अथवा यूट्यूब पर पोस्ट करने लगे. अब रेलवे और भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा है और इसीलिए एक बड़ा कदम उठाया है. पूर्व रेलवे के द्वारा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कांड के बाद सख्त कदम उठाया गया है. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि अब रेलवे से जुड़े किसी भी तरह का वीडियो अथवा फिल्म दिखाए जाने पर यूट्यूबर के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी.

ज्योति मल्होत्रा भारत की एक यूट्यूबर थी. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने भारत के संवेदनशील ठिकानों की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को दी थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूर्वी रेलवे ने यह कदम उठाया है. रेलवे के द्वारा भारत के यूट्यूबर और ब्लॉगर्स से अपील की गई है कि भारतीय रेलवे और रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील ठिकानो की सुरक्षा बनाए रखने के लिए यहां किसी भी तरह का फोटो अथवा वीडियो ना बनाएं और ना ही फेसबुक यूट्यूब पर पोस्ट करें. रेलवे के द्वारा अपील की गई है कि भारत की सुरक्षा के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. इसलिए खुद सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान रखें.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *