अक्सर कहा जाता है कि एक राजनेता अथवा VVIP व्यक्ति सुकून के दो पल कम ही पाते हैं. क्योंकि वह हमेशा व्यस्त रहते है. जहां तक एक नेता और प्रशासक की बात है तो प्रशासक को कम ही स्वाभाविक हंसी के साथ देखा जाता है. नेता हो या राजनेता, शासक हो या सामान्य नागरिक, हर कोई अपनी तारीफ सुनना चाहता है. तारीफ सुनकर चेहरे पर मुस्कान खुद ही आ जाती है.
एक लंबे समय के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव के चेहरे पर स्वाभाविक हंसी और ताजगी देखी गई, जब वह टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान एक महिला के फोन कॉल का जवाब दे रहे थे.महिला ने गौतम देव से कुछ बात की. इसके बाद गौतम देव ने कहा कि हां मुझे याद है कि हम सूर्यसेन पार्क में मिल चुके हैं. महिला ने जवाब दिया कि आपके पास हजारों फोन कॉल आते हैं. आपके जैसे व्यस्त लोग सभी को याद नहीं रख पाते. लेकिन मैं आपकी मेमोरी की तारीफ करूंगी कि आपने यह याद रखा है. उसके बाद गौतम देव के चेहरे पर मुस्कान फैल गई, जो इस बात का प्रतीक थी कि वह अंदर से काफी रिलैक्स और ऊर्जावान महसूस कर रहे थे.
महिला ने गौतम देव के कमिटमेंट और उनकी कार्य शैली की भी तारीफ की. महिला ने वार्ड नंबर 10 की सड़क की बदहाल स्थिति का भी हवाला दिया. इसके अलावा सूर्यसेन पार्क के रखरखाव और विकास पर भी बात की. गौतम देव ने महिला को आश्वस्त किया. जो भी हो, आज टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव काफी जिंदा दिल नजर आए. सिलीगुड़ी के लोगों ने उनके चेहरे पर ताजगी और हंसी देखी.
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव हर बार की तरह टॉक टू मेयर कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के साथ सिलीगुड़ी के लोगों की समस्याओं को पूरे धैर्य के साथ सुना और समस्या समाधान का आश्वासन दिया. इन दिनों हर शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव सिलीगुड़ी की जनता से रूबरू होते हैं. उनके ऑनलाइन कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वर्गों और धर्म के लोग ऑनलाइन जुड़ते हैं और अपनी समस्या मेयर को साझा करते हैं. गौतम देव खुद ही लोगों की समस्या सुनते हैं और अपनी टीम के सदस्यों को दिशा निर्देश देते हैं.
गौतम देव का यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी में सुपरहिट माना जाता है. उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि जब उन्होंने सिलीगुड़ी की जनता से जुड़ने के लिए जनता दरबार लगाया था, तब उन्हें इस कार्यक्रम की सफलता इतनी ज्यादा होगी, यह उम्मीद नहीं थी. परंतु धीरे-धीरे उन्होंने अपने दृष्टिकोण और कार्यों से सिलीगुड़ी की जनता के बीच विकास का वातावरण बनाया.
टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान गौतम देव को कई अनुभव हुए हैं. बहुत बार उन्होंने धैर्य भी खोया है तो बहुत बार वह उत्साहित भी हुए हैं. लोगों के अपने-अपने सवाल होते हैं. उनके जवाब मेयर गौतम देव को देना होता है. सवाल जवाब के क्रम में कई बार गौतम देव स्वयं पर गुस्सा भी हुए हैं तो कई बार उनके चेहरे पर मुस्कान भी देखी गई.
आज एक लंबे समय के बाद सिलीगुड़ी की एक महिला ने गौतम देव को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के अंतर्गत फोन करके उनकी याददाश्त की तारीफ की. महिला की बात सुनकर मेयर समेत वहां बैठे टीम के सभी सदस्य हंसने लगे. मेयर ने सबसे पहले महिला से नाम और पता पूछा. उसके बाद महिला ने कहा कि मेयर साहब लाखों आपको फोन करते हैं. आपकी मेमोरी बहुत तेज है. आप अपनी मेमोरी हमें दे दीजिए. यह सुनकर मेयर हंसने लगे.
महिला ने कहा कि इतनी हमारी याददाश्त तेज होती, तो हम स्कूल कॉलेज में टॉप पर होते.उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि टॉक टू मेयर कार्यक्रम में उन्हें कोई मदद नहीं मिलती. लेकिन महिला ने दावा किया कि मेयर ने हमारी समस्याओं का समाधान किया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 की रहने वाली इस महिला ने गौतम देव की याददाश्त की तारीफ की है, जो सुर्खियों में है और जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)