सिलीगुड़ी: आरजी कर मेडिकल महिला जूनियर डॉक्टर हत्याकांड को लेकर पूरे देश में न्याय की मांग को लेकर आवाज उठी थी | लोग सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे थे, वही इस मामले को लेकर राज्य सरकार भी दबाव में आ गई थी | कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था, लेकिन इतने दिनों के बावजूद अभी तक आरजी कर पीड़िता को न्याय नहीं मिली है | अब फिर आरजी कर मामले में न्याय की मांग करते हुए 26 अक्टूबर को “जागो नारी जागो बहनिशिखा”तहत महिलाएं फिर से सड़कों में उतरेंगी और आरजी कर मामले में न्याय की मांग करेंगी | 26 अक्टूबर को दोपहर 1:30 को सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क से रैली शुरू की जाएगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)