February 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में 23 को कौन सा नया ‘तूफान’ खड़ा होगा ?

सिलीगुड़ी में इसी फरवरी महीने में 23 तारीख को यानी तीन-चार दिन बाद वह होने जा रहा है, जो अब तक नहीं हुआ है. सिलीगुड़ी के लोग करेंगे जमकर मस्ती. नागरिक, अधिकारी सब नाचेंगे-गाएंगे. हर कोई खुशियों में सराबोर होगा. लोग अपना गम भूल कर कुछ पल सुकून की सांस लेंगे और एक नई ताजगी महसूस करेंगे. व्यस्तता भरे जीवन में किसी के पास वक्त नहीं होता. ऐसे लोग तनाव में रहते हैं. उनके चेहरे पर कुछ पल की मुस्कान लाने के लिए ही सिलीगुड़ी में एक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम है मनोरंजन और मस्ती. जिसका आयोजन सेवक मोड़ से लेकर एयरव्यू मोड तक किया जा रहा है.

नाम दिया गया है तराई हिमालयन फेस्टिवल. सड़क के किनारे विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रमों के बीच मनोरंजन का उत्सव होगा. मुख्य समारोह एयर व्यू मोड पर आयोजित होगा. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. यहां पर एक बड़ा सा मंच बनाया जाएगा. सिलीगुड़ी नगर निगम और प्रशासन का यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है. प्रशासनिक अधिकारियों ने एक स्वर से फैसला किया है. इन अधिकारियों में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, दार्जिलिंग जिला शासक प्रीति गोयल, पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के समाधिपति अरुण घोष शामिल है.

23 तारीख को यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा और रात्रि 10:00 बजे इसका समापन हो जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों में डॉग शो, बच्चों का फैशन शो, जुंबा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. पूरे मनोरंजन मेला क्षेत्र में खाने पीने के विभिन्न आइटम और स्टॉल देखे जा सकेंगे. तरह-तरह की प्रदर्शनी का आयोजन होगा. बैंड भी बजेगा और मनोरंजन भी होगा. कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि पहाड़ से भी लोग सिलीगुड़ी आएंगे और आनंद उत्सव का हिस्सा बनेंगे.

सिलीगुड़ी प्रशासनिक सूत्रो ने बताया कि यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी समतल और पहाड़ के नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है. इसलिए इस कार्यक्रम में नागरिक और अधिकारी सभी भाग लेंगे. यहां आने के लिए किसी तरह के कोई कार्ड की आवश्यकता नहीं है. कोई भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकता है. अगर टाइम पास के लिए भी कोई यहां आना चाहता है, तो वह भी आ सकता है. पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सिलीगुड़ी में किया जा रहा है.प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि लोगों के पास सुकून के दो पल बिताने का वक्त नहीं है. उन्हें यहां आकर सच्ची खुशी मिलेगी.

क्योंकि 23 तारीख को सेवक रोड और हेलीकॉप्टर रोड में मेला लगेगा, इसलिए उस दिन इस रूट से होकर गाड़ियों का आवागमन नहीं हो सकेगा. ट्रैफिक विभाग गाड़ियों के लिए वैकल्पिक रूट की तलाश कर रहा है. वाहन चालकों को एक दिन पहले ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी. बहरहाल सिलीगुड़ी में यह अपनी तरह का पहला ऐसा आयोजन है, जो आनंद और मस्ती पर केंद्रित है. अगर आप इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यहां 23 तारीख को आ सकते हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *