December 19, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव क्यों हैं रेलवे से नाराज!

आज सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने रेलवे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ रेलवे न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में प्राइवेट छोटी बड़ी गाड़ियों को लगाने दे रहा है, तो दूसरी तरफ राज्य सरकार की बसों को लगाने से रोक रहा है. रेलवे की यह मनमानी चलने नहीं दी जाएगी और पूजा के बाद रणनीति तैयार की जाएगी. गौतम देव ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वह अपने पार्षदों समेत रेलवे के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे की मनमानी को लेकर परिवहन मंत्री से बात की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बारे में दीदी से बात करेंगे.

पूजा के समय रेल गाड़ियों में अधिक भीड़भाड़ देखी जा रही है. पर्यटक काफी संख्या में सिलीगुड़ी आ रहे हैं. प्राइवेट वाहन चालक इन पर्यटकों को स्टेशन परिसर से ही अपनी सेवा उपलब्ध करा देते हैं. जबकि सरकारी वाहन वहां से सैकड़ो मीटर दूर रोड पर खड़े रहते हैं. वहां तक प्राइवेट वाहन पर्यटकों को पहुंचने नहीं देते हैं. जैसे ही यात्री स्टेशन से बाहर आते हैं, प्राइवेट वाहन मालिक उन्हें बाहर जाने ही नहीं देते हैं और अपनी वाहन सेवा उपलब्ध करा देते हैं. इससे सरकारी बसों को यात्री नहीं मिलता. उत्तर बंगाल बस परिवहन निगम को नुकसान हो रहा है.

गौतम देव ने कहा कि सरकारी बसों का किराया प्राइवेट वाहन से काफी कम है. ऐसे में रेलवे को यात्रियों के खर्च की बचत का ध्यान रखते हुए सरकारी वाहनों को स्टेशन परिसर में लगाने की छूट देनी चाहिए, जो कि रेलवे ऐसा नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे रेलवे से भी बात करेंगे. देखा जाए तो गौतम देव की बात सच भी है. क्योंकि एनजेपी स्टेशन से बाहर आने वाले यात्री सरकारी बसों तक पहुंच नहीं पाते हैं. स्टेशन परिसर में ही प्राइवेट वाहन लगे रहते हैं. अनेक यात्रियों को यह भी पता नहीं होता कि वहां से दूर सरकारी वाहन भी लगा होता है. प्राइवेट वाहन इसी का फायदा उठाते हैं.

पूजा का मौसम चल रहा है. लेकिन उत्तर बंगाल परिवहन निगम की एनजेपी से चलने वाली बसों को यात्री नहीं मिल रहा है. इस समय देश के दूसरे राज्यों और बांग्लादेश से भी सिलीगुड़ी पर्यटक आ रहे हैं,जो सिलीगुड़ी से Dooars और पहाड़ों पर घूमने के लिए जाते हैं. सिलीगुड़ी के आसपास कई पर्यटक स्थल हैं, जहां पर्यटक जाना चाहते हैं. ऐसे पर्यटकों के लिए ही सरकारी बस सेवा शुरू की गई थी. लेकिन रेलवे की मनमानी तथा निष्क्रियता के चलते सरकारी बसों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. इसका खामियाजा उत्तर बंगाल परिवहन निगम को भुगतना पड़ रहा है.

रेलवे ने उत्तर बंगाल परिवहन निगम को बार-बार झटका दिया है. शुरू में ही रेलवे की ओर से स्टेशन परिसर से सरकारी बस चलाने की अनुमति नहीं दी गई. बाद में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, उत्तर बंगाल परिवहन कंपनी और रेलवे के बीच एक बैठक हुई. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. रेलवे ने तकनीकी और अन्य तार्किक कारणों से परिवहन निगम के अनुरोध को नहीं माना. इस बार भी ऐसा ही हो रहा है. जिसको लेकर मेयर गौतम देव खासा नाराज हैं. गौतम देव ने कहा कि अगर रेलवे उनकी मांगों के अनुरूप सरकारी बस चलाने की अनुमति नहीं देता है, तो उत्तर बंगाल राज्य परिवहन, पर्यटन व्यवसायी, स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधि आदि के साथ वे एनजेपी रेलवे स्टेशन पर धरना देंगे.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *