January 4, 2026
Sevoke Road, Siliguri
indo-nepal border crime illegal india nepal ssb

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, SSB ने दो संदिग्धों को पकड़ा !

Wildlife trafficking racket busted at Indo-Nepal border; SSB apprehends two suspects.

इंडो-नेपाल सीमा पर पानीटंकी इलाके में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 41वीं बटालियन ने रूटीन चेकिंग के दौरान वन्यजीव तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध युवकों को SSB के जवानों ने शक के आधार पर रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चार हिरण के सींग, एक गोरल का सींग, तीन सांपों के कंकाल, एक जंगली सूअर का दांत और चार हॉर्नबिल पक्षी की चोंच बरामद की गई। बरामद सामग्री से वन्यजीवों की अवैध तस्करी की आशंका जताई जा रही है।

SSB अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए टुकरियाझार वन रेंज के हवाले कर दिया गया है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। सीमा क्षेत्र में सतर्कता और कड़ी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *