सिलीगुड़ी और पूरे बंगाल में रामनवमी पर शोभा यात्रा को लेकर विभिन्न सनातनी धार्मिक संगठनों की ओर से जोरदार तैयारी चल रही है. इनमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अनेक हिंदू मंच और संगठन शामिल हैं. आज बंगीय हिंदू मंच की ओर से प्रशासन से मांग की गई कि रामनवमी की पवित्रता को देखते हुए उस दिन शहर में शराब की दुकान बंद रखी जाए और इस संबंध में आबकारी विभाग के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की जाए.
ब॔गीय हिंदू महामंच की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक जुलूस निकाला गया. बाद में हिंदू महामंच की ओर से पदाधिकारियों ने आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचकर आबकारी विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि आबकारी विभाग रामनवमी के दिन शराब के ठेकों समेत मदिरालय को बंद रखने का आदेश जारी करे.
ब॔गीय हिंदू महामंत्र के सभापति विक्रम आदित्य मंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने आबकारी विभाग को रामनवमी के दिन शराब की दुकान समेत मदिरालय को बंद रखने के संबंध में विज्ञप्ति निकालने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी है. अगर आबकारी विभाग ने इस समय अवधि में विज्ञप्ति जारी नहीं की अथवा रामनवमी पर ठेकों को बंद रखने का फैसला नहीं किया तो ब॔गीय हिंदू महामंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और स्वयं ही शराब की दुकानों को बंद कराएंगे. अगर प्रशासन की ओर से कोई बाधा उत्पन्न की गई तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा.
बंगीय हिंदू महामंच के सभापति विक्रम आदित्य मंडल ने पुरजोर शब्दों में कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा में लाखों लाखों की संख्या में भक्त जुटेंगे. रामनवमी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि उस दिन शराब की दुकानों को बंद रखा जाए. उन्होंने कहा कि हिंदू महामंच शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकालेगा. रामनवमी की शोभायात्रा के लिए सिलीगुड़ी की विभिन्न कमेटियों की ओर से फैसला किया गया है कि उस दिन पवित्रता का ख्याल रखा जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे कार्यकर्ता रामनवमी की पवित्रता बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.
ब॔गीय हिंदू महामंच के सभापति विक्रम आदित्य मंडल ने कहा कि इससे पूर्व हमारे संगठन की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी भेजी गई थी. लेकिन उनकी तरफ से हमारी चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया गया है. इसलिए हमने जिलाधिकारी और आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा है. रामनवमी के दिन सुबह 6:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक शराब और मदिरालय बंद रखा जाए. अन्यथा अगर किसी तरह की अशांति उत्पन्न होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा.
स्पष्ट है कि इस बार जिस तरीके से हिंदू संगठनों की ओर से रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी चल रही है, ऐसे में शांतिपूर्ण शोभा यात्रा के लिए प्रशासन पर बड़ा दबाव रहने वाला है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बंगीय हिंदू महामंच रामनवमी के दिन शराब के ठेके तथा मदिरालय के अलावा चिकन, मीट शॉप अथवा मांसाहार की दुकानों को भी बंद रखने की मांग कर रहा है या नहीं.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)