एक समय सिलीगुड़ी शहर को रिक्शों का शहर कहा जाता था. आज शहर में रिक्शे तो नहीं है लेकिन रिक्शा की जगह टोटो ने ले ली है. यहां हर दिन हजारों टोटो सड़कों पर आते जाते देख सकते हैं. टोटो के कारण सिलीगुड़ी में आए दिन जाम लग रहा है. लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम और प्रशासन अभी इस पर मौन है.
सिलीगुड़ी के लोग सवाल कर रहे हैं, सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देव के वायदों का क्या रहा? दरअसल गौतम देव ने सिलीगुड़ी के नागरिकों से वायदा किया था कि छठ पूजा के बाद सिलीगुड़ी में टोटो पर लगाम लगाई जाएगी. अब छठ पूजा के बीते काफी समय हो गया है. लेकिन अभी तक सिलीगुड़ी नगर निगम और प्रशासन के द्वारा सिलीगुड़ी में चल रहे टोटो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
मजे की बात तो यह है कि सिलीगुड़ी की सड़कों पर वैध और अवैध दोनों तरह के टोटो चल रहे हैं. किसी समय सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन के द्वारा सिलीगुड़ी की सड़कों पर ऐसे टोटो के चलने की इजाजत दी गई थी जिनके पास टिन नंबर होता था. बगैर टिन नंबर वाले टोटो को शहर में चलने की इजाजत नहीं थी. एक समय सिलीगुड़ी पुलिस ट्रैफिक विभाग की ओर से बिना टिन नंबर वाले टोटो के खिलाफ तेज अभियान चलाया गया था और अनेक टोटो चालकों की धर पकड़ भी की गई थी. किंतु वर्तमान में ऐसा कहीं नहीं देखा जा रहा है.
प्रशासन की खामोशी के बाद टोटो चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है. अब तो ग्रामीण क्षेत्रो के भी बिना टिन नंबर वाले टोटो हिलकार्ट रोड, विधान रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन, सेवक रोड, जलपाई मोड, नौका घाट और सब जगह देखे जा रहे हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस देखकर भी अनजान बनी बैठी है. क्योंकि ऊपर से आदेश नहीं है.
सिलीगुड़ी नगर निगम के सूत्र बताते हैं कि प्रशासन जल्द ही पुलिस और संबंधित परिवहन विभाग के साथ एक बैठक करने वाला है. इस बैठक में विचार के बाद ही सिलीगुड़ी नगर निगम कोई फैसला लेगी. कुछ समय पहले मेयर गौतम देव ने भी संकेत दिया था कि जल्द ही इस संबंध में एक बैठक की जानी है. लेकिन यह बैठक कब होगी और कहां होगी, अभी कुछ भी तय नहीं है.
वैसे जानकार मानते हैं कि सरकार और प्रशासन लोकसभा चुनाव तक कोई बखेरा नहीं खड़ा करना चाहती और ना ही किसी को नाराज करना चाहती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में है. हो सकता है कि मेयर गौतम देव इस संबंध में उनसे वार्ता करें तथा उनके अगले निर्देश का पालन करें.फिलहाल तो इसकी संभावना बहुत कम लगती है कि सिलीगुड़ी नगर निगम और पुलिस प्रशासन टोटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाएगी.