सिलीगुड़ी: ‘माँ पार्वती ने हजारों वर्ष तपस्या की थी तो भगवान शिव ने प्रतीक्षा की थी’ गजब बात है इस कहानी में क्योंकि महलों की रानी श्मशान वासी की दीवानी हो गई थी” माँ पार्वती जिन्होंने हजारों वर्ष तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में पाया था और शिवरात्रि के पावन तिथि में ही भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था | कल शिवरात्रि है और शिवरात्रि को लेकर भारत के साथ पूरे विश्व में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है | शिव भक्त हर वर्ष शिवरात्रि की बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं, क्योंकि भोले नाथ बड़े भोले है जो जल से ही प्रसन्न हो जाते है |
इस दिन शिवालय और मंदिरों का नजारा और ही बना रहता है, चारों ओर शिव महिमा के गुणगान होते हैं, मानो पूरा संसार ही शिवमय हो जाता है और कल वही तिथि है | शिव भक्त शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं, जैसे ही शिवालय व मंदिरों का कपाट खुलता है, वह जाकर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं, कहते हैं कि,शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और शक्ति की आराधना करने से मनोकामना तो पूर्ण होती ही है, साथ ही मनपसंद जीवन साथी भी मिलता है, अब यह तो पौराणिक कथा अनुसार है, लेकिन अब भी इस पौराणिक कथा को सत्य मानते हैं कहते हैं आस्था में इसी का जोर नहीं चलता और भगवान शिव के प्रति लोगों की आस्था का बखान यदि शब्दों में किया जाए तो शायद शब्द कम पड़ जाएंगे |
बता दे कि,शिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष चांदमुनी मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाता है, इसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है | सिलीगुड़ी वासियों का मानना है कि, यह एक ऐतिहासिक मंदिर है और चांदमुनी मंदिर में सैकड़ो वर्षों से शिवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है | शिवरात्रि के अवसर पर यहां तीन दिनों का मेला लगता है और इस मेले में विशेष कर रंग बिरंगी चूड़ियां, सिंगार के सामान, शिवलिंग, अन्य भगवान की मुर्तिया और भी कई तरह के समान लोगों को आकर्षित करते हैं | चांद मुनि में तैयारी लगभग हो चुकी है, बस लोगों को इंतजार कल का है ,क्योंकि जैसे ही शिवरात्रि की तिथि शुरू हो जाएगी यहां भक्तों का आना शुरू हो जाएगा | चांद मुनि मंदिर में सिर्फ सिलीगुड़ी के ही नहीं बाहरी क्षेत्र के भक्त भी भगवान शिव को जलाभिषेक करने आते हैं,शिवरात्रि को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह बना हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)