सिलीगुड़ी , 03,December 2025 : सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में एक महिला पर चाकू से हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी नूर आलम को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला पिछले बुधवार रात लगभग 8 बजे माटीगाड़ा के रामकृष्ण पाड़ा की एक अंधेरी गली में हुआ था। घायल महिला रंजू खातून लहूलुहान हालत में खुद ही अस्पताल पहुंचीं, जहां उन्हें गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया।
■ CCTV फुटेज और बयान से खुली पहचान
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने घटना स्थल के CCTV फुटेज और अस्पताल में घायल महिला से बातचीत के आधार पर हमलावर नूर आलम की पहचान की। जांच में पता चला कि हमला किसी आपराधिक रंजिश का नहीं बल्कि पारिवारिक कलह का परिणाम था।
■ रिश्तों में तनाव बना हमले की वजह
बता दें कि रंजू खातून, आरोपी नूर आलम की मौसी सास लगती हैं। कुछ महीने पहले नूर की शादी रंजू की भांजी से हुई थी, जबकि नूर पहले से ही विवाहित था। पहली पत्नी के छोड़ने के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन वह पत्नी भी घर छोड़कर चली गई।
इसी बीच, नूर ने सोशल मीडिया पर रंजू की तस्वीर देख कर उनसे अपनी पत्नी के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया। पत्नी से न मिल पाने के गुस्से में नूर ने कथित रूप से रंजू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
■ लंबे समय से फरार था आरोपी
हमले के बाद नूर फरार हो गया था और पुलिस उसके सभी संभावित ठिकानों पर नजर रख रही थी। मंगलवार को वह माटीगाड़ा के लेलिन कॉलोनी में अपने एक रिश्तेदार के घर आया, जहां एंटी क्राइम विंग की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
■ कुछ सवाल अब भी बाकी
- घटना के दौरान आरोपी के साथ मौजूद एक अन्य युवक की भूमिका अभी स्पष्ट नहीं है।
- हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस आरोपी को बुधवार को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

