सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के अरविंदपल्ली इलाके में एक घर से एक महिला का शव बरामद किया गया | घटना से इलाके में सनसनी फैल गई | मृत महिला का नाम 51 वर्षीय सोमा सरकार बताया गया है। वह पेशे से कपड़ा व्यापारी थी । जानकारी मिली है कि, सोमा सरकार घर में अकेले रहती थी | शनिवार सुबह से जब उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया, तो वह फोन नहीं उठा रही थी। तब उनकी बेटी ने एक पड़ोसी को फोन किया और उसे सोमा सरकार के घर जाने को कहा, जब पड़ोसी सोमा के घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद पाया। बाद में स्थानीय वासी घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सोमा सरकार को मृत अवस्था में पाया | सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है |
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
घर में मृत मिली महिला !
- by Gayatri Yadav
- August 19, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2554 Views
- 2 years ago
