सिलीगुड़ी: नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपया की ठगी करने वाली एक महिला को आखिरकार प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया । बता दे कि, 2023 के फरवरी महीने मे अनिल लामा नामक व्यक्ति ने बिजयता मुखिया नामक महिला के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था ,जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि, इस महिला ने नौकरी देने के नाम पर लगभग 12 लाख 70 हजार रुपए उनसे एठ लिए थे और फरार हो गई थी । महिला दार्जिलिंग सोनादा की निवासी थी और सालबाड़ी में रहने के दौरान उन्होंने अनिल लामा के साथ यह ठगी की थी । शिकायत के बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन महिला फरार थी । लगभग 2 साल बाद पुलिस ने आखिरकार इस मामले में सफलता हासिल की, पुलिस को जानकारी मिली की, बिजयता नामक महिला दार्जिलिंग में फिलहाल रह रही है पुलिस ने जानकारी अनुसार उसे धर दबोचा । आज प्रधान नगर थाने की पुलिस ने महिला को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)