December 3, 2023
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

भीख मांग लोगों का जेब काटने वाली महिलाएं गिरफ्तार !

छोटे बच्चों की आड़ में लोगों का जेब काटने वाली महिलाएं गिरफ्तार !

गिरफ्तार महिलाओं ने जुर्म किया कुबूल !

महिलाओं के पास से 21 हजार रुपये बरामद !

सिलीगुड़ी: 5 जनवरी की दोपहर को हिलकार्ट रोड स्थित दुकान के सीसीटीवी में एक ऐसी घटना कैद हो गई, जिसके सामने आने पर सिलीगुड़ी वासी हक्के बक्के रह गए | घटना ही कुछ ऐसी थी | इस सीसी टीवी फुटेज ने भिखारियों की सच को सामने जो ला दिया था | इस सीसीटीवी में कैद फुटेज को ध्यान से देखें, इस फुटेज में साफ-साफ नजर आएगा कि सड़कों पर बच्चों को लेकर भीख मांगने वाली महिलाओं का असली मकसद क्या होता है | ऐसी महिलाएं बच्चों की आड़ में अक्सर लोगों के सामने हाथ फैलाते हुए मिल जाती है और अपनी लाचारी को दिखाकर लोगों से पैसे तो ऐंठती ही है, इसके अलावा लोगों का जेब भी काट लेती है | इस सीसीटीवी फुटेज में ही देखिए किस तरह से दो महिलाएं और बच्चे एक लड़के को पैसा मांगते हैं और किस तरह घेर लेते है | ऐसी स्थिति में वे लोगों का जेब बड़ी आसानी से काट लेती हैं | इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस इस ओर नजर बनाए हुए थी और उनके द्वारा किए जाने वाले करतूतों में एक चूक के इंतजार में घात लगाए बैठी थी | आखिर वह इंतजार खत्म हो ही गया | जानकारी अनुसार शनिवार को गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दो महिलाओं ने सेवक रोड पर बिहार के अररिया के रहने वाले एमडी कादीर को घेर लिया और रुपए मांगने लगे | इसके कुछ देर बाद ही कादिर के पास जो 50 से 60 हजार रूपये थे वह गायब हो चुके थे | कादीर ने पानीटंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज की | शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया | जो छोटे-छोटे बच्चों की आड़ पर सड़कों पर भीख मांगती है | हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया | इसके अलावा दोनों महिलाओं के पास से पुलिस ने 21हजार रूपये भी बरामद किए | पुलिस ने महिलाओं को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status