प्रधान नगर थाने की पुलिस को चोरी की घटना में सफलता मिली है, कल देर रात एक युवक को चोरी हुए समानों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात चंपासरी इलाके में एक युवक ने एक घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इस घटना में आरोपी युवक ने घर के अंदर से कई हार्डवेयर के समान व पानी के मोटर चुरा लिए थे |
इस मामले को लेकर घर के मालिक ने प्रधाननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी ।
शिकायत के आधार पर प्रधाननगर थाने की सादा पोशाक पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और कल देर रात चंपासरी इलाके से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया | साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ के बाद चोरी हुए मोटर एवं हार्डवेयर के समानों को भी बरामद किया |
आरोपी युवक का नाम विश्वजीत महंतो और वह चंपासरी का निवासी बताया गया है |
आज आरोपी युवक को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
चोरी के सामान के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- December 15, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2029 Views
- 1 year ago