July 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime illegal siliguri siliguri metropolitan police

आग्नेयास्त्र और एक राउंड कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार!

Youth arrested with firearm and one round of cartridge!

सिलीगुड़ी, 25 जुलाई: आग्नेयास्त्र और एक राउंड कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया भोरेर आलो थाने की पुलिस ने। शुक्रवार सुबह आमबाड़ी अंचल मोड़ के पास करतोया नदी के पुल से पुलिस ने रज्जाक इस्लाम नामक युवक को हथियार के साथ पकड़ा। गिरफ्तार युवक का घर सिलीगुड़ी के सूर्यासेन कॉलोनी इलाके में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह भोरेर आलो थाने की पुलिस ने करतोया पुल के पास एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए देखा। संदेह होने पर पुलिस ने रज्जाक इस्लाम को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक राउंड कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि गिरफ्तार इस युवक के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। हालांकि, वह किस उद्देश्य से हथियार और गोली लेकर अंबाड़ी इलाके में आया था, यह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *