सिलीगुड़ी, 25 जुलाई: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तहत भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आग्नेयास्त्र और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम दीप राज सिंह है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के अपर भानु नगर का निवासी है
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात भक्तिनगर थाने की एंटी क्राइम विंग को खबर मिली थी कि सेवक रोड के पायल सिनेमा हॉल के सामने सिटी प्लाजा बिल्डिंग के सामने एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दीप राज सिंह नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जब उसके शरीर की तलाशी ली गई, तो एक आग्नेयास्त्र और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि गिरफ्तार युवक किसी अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। आज गिरफ्तार दीप राज सिंह को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आग्नेयास्त्र क्यों लाया था और क्या उसके साथ और कोई शामिल है।