नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी प्रखंड के हाथीघिसा ग्राम पंचायत के मदनजोत इलाके में हाथी के हमले में एक युवक घायल हो गया | युवक का नाम चुमानूस और उसकी उम्र भी 28 साल बताई जा रही है। जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह हाथियों ने इलाके में घुसकर काफी उत्पात मचाया और एक मकान भी तोड़ दिया | घर टूटने की आवाज सुनकर चुमानूस नामक युवक जैसे ही घर से बाहर निकला, हाथी ने युवक पर हमला कर दिया | हाथी ने युवक को सूँड़ से उठा पटक दिया और युवक घायल हो गया | परिजनों और स्थानीय वासियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया | सिलीगुड़ी उप जिला परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष घायल युवक को देखने अस्पताल पहुंचे।अरुण घोष ने कहा कि इलाके में हाथियों का आना-जाना लगा रहता है। वर्तमान में घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जाँच की जा रही हैं |
लाइफस्टाइल
हाथी के हमले से युवक घायल !
- by Gayatri Yadav
- December 13, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1119 Views
- 3 years ago

Share This Post:
Related Post
fire, darjeeling, forest department, incident
दार्जिलिंग के काकझोरा वन आवास में भयानक आग !
July 31, 2025