May 4, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

राम नाम के नारे के साथ मालदा के युवक साइकिल से पहुंचेंगे अयोध्या !

पूरे देश में 22 जनवरी को फिर से मनाई जाएगी दीपावली, क्योंकि 450 साल बाद फिर से राम मंदिर उसी जगह खड़ा किया गया जहां मुगल बादशाह बाबर की सेना ने सदियों पुराने राम मंदिर को गिरकर मस्जिद बनाई थी | बता दे कि, अयोध्या में भगवान राम की जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण तेज गति से किया गया और 22 जनवरी को रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी | राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है | देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पैदल यात्रा कर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं | पूरे देश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है, एक ओर देशवासी 22 जनवरी को फिर से दीपावली मनाने की उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं | तो वहीं लोगों का कहना है कि, 450 साल के लंबे इंतजार के बाद यह दिन आ रहा है और 22 जनवरी को दीप जलाकर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएंगे |
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के मालदा से दो युवक साइकिल में अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं | युवकों के नाम रवि विश्वकर्मा है और अभिजीत बासफोर बताया गया है | बता दे कि,मालदा से अयोध्या पहुंचना इतना आसान भी नहीं, मालदा से अयोध्या की दूरी 800 किलोमीटर से ज्यादा की है | इन भक्तों को देख क्षेत्र के लोग भी उनके कायल हो चुके हैं और उनकी भक्ति ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है | पहले तो युवकों ने मंगलवार को मालदा के मनसकामना काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हुए | दोनों युवकों ने करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय कर 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य बनाया है | दोनों भक्तों ने तय किया है कि, वह रोजाना औसतन 30 से 50 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे |
अभिजीत और रवि के इस सफर को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है, तो वही भक्त उनका स्वागत भी कर रहे है | जानकारी मिली है कि, दोनों मालदा से पहले दालखोला और फिर बिहार के पूर्णिया पहुंचेंगे, इसके बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होते हुए अयोध्या में अपनी इस यात्रा हो विराम देंगे | दोनों युवक इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित है,उन्होंने राम की छवि वाले पारंपरिक धार्मिक झंडा और राष्ट्रीय ध्वज को अपने साथ ले रखा है | वे जहां भी पहुंच रहे है,लोग उनका स्वागत कर रहे हैं | बता दे कि 22 जनवरी देश और देशवासियों के लिए ऐतिहासिक पल होने वाला है | पुरे देश में देशवासी अपने-अपने तरीके से भगवान राम के स्वागत की तैयारी कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status