शहर के जाने-माने समाजसेवी सुलोचना मानसी जाजोदिया ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधान नगर स्थित रोटरी ब्लड बैंक को एक नायाब तोहफा दिया। तोहफे के रुप में श्रीमती जाजोदिया ने रोटरी ब्लड बैंक को ब्लड कलेक्शन वैन उपहार स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इनकम टैक्स कमिश्नर मिलन रुचल के अलावा सम्मानित अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दिलीप दूगड़ के अलावा रोटी क्लब सिलीगुड़ी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर इस अवसर पर सुलोचना मानसी जाजोदिया ने कहा कि समाज सेवा क्षेत्र में सभी को आगे आना चाहिए। आज मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने जन्मदिन पर रोटरी क्लब सिलिगुड़ी को तोहफे के रुप में ब्लड कलेक्शन वैन देने में सक्षम हुई हूं। मेरा मानना है कि उम्र के इस पड़ाव पर आकर जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका और कोई हो ही नहीं सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जो भी लोग 70 की उम्र के बाद जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं, वह इसी रूप में करें तो समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत होगा।
Health
Life Style
Medical
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
स्वस्थ
ब्लड कलेक्शन वैन के रूप में रोटरी ब्लड बैंक को मिला तोहफा
- by Sanjay Sharma
- July 24, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1025 Views
- 1 year ago
![](https://khabarsamay.com/wp-content/uploads/2023/07/InShot_20230724_232639780-1296x700.jpg)
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
चंपासारी के व्यापारियों ने नगर निगम के बुलडोजर को
January 17, 2025