November 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

क्या रिचा घोष को ममता बनर्जी कोई बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती हैं?

महिला वर्ल्ड कप चैंपियन की सिक्सर क्वीन खिलाड़ी रिचा घोष का सिलीगुड़ी ने जिस गरमजोशी से स्वागत किया,उसे ऐतिहासिक ही कहा जाएगा. क्योंकि जानकार भी मानते हैं कि सिलीगुड़ी के इतिहास में अब तक इतना बड़ा सम्मान, स्वागत और उत्साह के साथ ही एक और दीपावली सा माहौल शायद ही सिलीगुड़ी की किसी हस्ती के नाम दर्ज होगा. वह चाहे खिलाड़ी हो या उद्योगपति, राजनेता या मंत्री, मुख्यमंत्री… बागडोगरा से लेकर बाघा जतिन पार्क तक रास्ते के दोनों तरफ हजारों की भीड़ सिलीगुड़ी की वर्ल्ड कप बेटी सिक्सर क्वीन रिचा घोष को देखने के लिए बेचैन थीं.

रिचा घोष के स्वागत के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम से लेकर पूरा सरकारी अमला, शासन प्रशासन, अधिकारी, पुलिस और विभिन्न महाकमों के लोग लगे हुए थे. आखिर भारत को इतनी बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि प्रदान करने वाली महिला क्रिकेट टीम की होनहार खिलाड़ी सिलीगुड़ी की बेटी सिक्सर क्वीन ने अपने शहर और प्रदेश का नाम जो रौशन किया है! उनका स्वागत कुछ ऐतिहासिक व अनोखे अंदाज में होना ही चाहिए था. इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी गई.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो बधाई संदेश उसी दिन दे दिया था, जब महिला क्रिकेट टीम और खासकर रिचा घोष वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. वर्ल्ड चैंपियन रिचा घोष के घर बाघाजतिन पार्क में उनका अभिनंदन तो देखने लायक था, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश भी पढ़ा गया. सिलीगुड़ी की इस बेटी को नागरिक प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संगठनों की ओर से खूब सम्मान भी मिले हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह सम्मान और उपहार लगातार मिलते रहेंगे.

अब तक एसजेडीए की ओर से सोने की चेन व सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से ब्रेसलेट के साथ ही एक रिस्ट वॉच रिचा घोष को भेंट दी गई है. सिलीगुड़ी के बहुत से सामाजिक संगठन रिचा घोष को अलग-अलग मौके पर सम्मानित करना चाहते हैं और उन्हें पुरस्कार देना चाहते हैं. अगर राष्ट्रीय पटल पर वर्ल्ड चैंपियन महिला क्रिकेट टीम को मिलने वाले पुरस्कार की बात करें तो बीसीसीआई ने अब तक इतनी बड़ी धनराशि दी है, जो उसने पहले कभी नहीं दी थी. महिला क्रिकेट टीम को 39.55 करोड रुपए मिलेंगे. इसके अलावा टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से प्रत्येक महिला खिलाड़ी को 20 लाख की कीमत वाली कार भी मिलने वाली है. यह तो बात हुई राष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट टीम को मिलने वाले पुरस्कार की.

राज्य स्तर पर भी मुख्यमंत्रियों ने अपनी अपनी राज्य की वर्ल्ड चैंपियन महिला खिलाड़ियों का भरपूर सम्मान और पुरस्कार दिया है. चाहे उत्तराखंड हो या पंजाब या फिर देश का कोई अन्य राज्य, जहां से वर्ल्ड चैंपियन महिला खिलाड़ी आती हैं, वहां की सरकार ने अपनी बेटियों पर पैसे और पुरस्कार की बारिश कर दी है. आमतौर पर क्रिकेटर्स को सरकार शासन और सुरक्षा के कार्य में बड़ी जिम्मेदारी देती है. इतिहास गवाह है कि पुरुष से लेकर महिला खिलाड़ियों तक को राज्य में सुरक्षा, सेवा, अनुशासन और देश की सेवा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, सी के नायडू तक एक लंबी सूची है.

महिला क्रिकेटर्स में वर्ल्ड चैंपियन टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी रह चुकी हैं. शिखा पांडे भारतीय वायु सेना में अधिकारी रह चुकी हैं. जबकि वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट टीम विजेता की कैप्टन हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस में डीएसपी रह चुकी हैं. 2017 में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर पंजाब सरकार ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि पश्चिम बंगाल सरकार अपने राज्य की बेटी रिचा घोष को कौन सी बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती है?

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही सिलीगुड़ी आ रही हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकी है, परंतु कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी आएंगी तो वह रिचा घोष के घर जा सकती हैं. तब पता चलेगा कि मुख्यमंत्री रिचा घोष को राज्य की कौन सी बहुत बड़ी जिम्मेदारी या कीमती तोहफा देना चाहती हैं. संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह से देश के अन्य राज्यों ने अपनी-अपनी बेटियों के लिए सम्मान और राजकोष का मुंह खोल दिया है, बंगाल सरकार भी वर्ल्ड चैंपियन अपनी बेटी के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. सभी की उत्सुकता इसी बात पर टिकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *