एक समय था जब अपराध करने पर अपराधी पुलिस के नाम से थरथर कांपते थे. ऐसे लोगों से अपराध कबूलवाने के लिए पुलिस मार पिटाई करती थी. तब कोई भी अपराधी नहीं चाहता था कि वह पुलिस के हत्थे चढ़े. इसलिए अधिकांश अपराधी अपराध करने के बाद फरार हो जाते थे.
समय बदला. कानून लचीला हुआ. पेशेवर अपराधियों के साथ-साथ अन्य किस्म के अपराधियों ने भी इसका लाभ उठाना शुरू किया. यही कारण है कि वर्तमान में अपराधियों को जैसे पुलिस और कानून का कोई डर नहीं होता है. सिलीगुड़ी में वर्तमान में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. बात बात पर लड़ाई, झगड़े, गोली, हत्या की बात आ जाती है. अगर पिछले 2 साल की घटनाओं पर एक नजर डालें तो दर्जनों ऐसी घटनाएं घटी हैं, जहां अपराधियों को अपराध करने का कोई मलाल नहीं हुआ!
अगर यह कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा कि अपराध करने के बाद अपराधी को अपने किए पर गर्व होता है. कहीं ना कहीं अपराधी यह भी सोचता है कि पुलिस उसे केवल गिरफ्तार करेगी. उसके साथ कोई ज्यादती नहीं होगी. अपराधी कुछ दिन जेल में रहेगा. फिर जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आ जाएगा. पूर्व में भी ऐसे दबंग तथा निर्भीक अपराधियों को आप देख चुके हैं.
भक्ति नगर पुलिस ने पिछले साल एक ऐसे दबंग अपराधी को हिरासत में लिया था, जो खुलेआम जेब मे पिस्तौल रखकर चलता था और बात बात पर पिस्तौल लहराता था. पकड़े जाने पर भी उसकी अकड़ देखी गई थी. एक बार फिर से भक्ति नगर पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को हिरासत में लिया जो एक व्यक्ति के मर्डर का आरोपी है तथा उसने एक वकील पर भी हमला किया था. ऐसा आरोप अपराधी पर लगा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भक्ति नगर पुलिस की हिरासत में हत्या का आरोपी युवक किस तरह अकड़ कर चल रहा है. उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. पुलिस उसे पीछे से पकड़ कर चल रही है और वह व्यक्ति सीना तान कर आगे आगे चल रहा है. ऐसा लग रहा है कि आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारी उसके सामने नतमस्तक से दिख रहे हैं. वह युवक घूरती हुई आंखों से अपने सामने लोगों को देख रहा है. चेहरे पर ना कोई नकाब है और ना ही कोई पछतावा…
जहां ऐसी बात हो, वहां अपराधियों में पुलिस और कानून का भय कैसे पैदा होगा! इस पर चिंतन करने का वक्त आ गया है. वक्त का तकाजा है कि पुलिस और कानून में आवश्यक बदलाव हो. पुलिस को ज्यादा से ज्यादा अधिकार दिए जाएं तथा कोर्ट को पहले से अधिक जिम्मेदार बनाया जाए. गलत को गलत साबित करने की पहल से ही अपराध और अपराधियों पर लगाम लग सकेगी! आपकी क्या राय है, जरूर बताइएगा!