जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल): जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामशाई बाजार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करम पूजा के मेले से लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
मृतका की पहचान प्रमिला ओरांव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पति राजकुमार ओरांव ने गुस्से में आकर पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर मयनागुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल आरोपी राजकुमार ओरांव फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को ही मुख्य कारण माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इसी प्रकार की एक और हत्या की घटना दो दिन पहले जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति ब्लॉक के गजोलडोबा इलाके में घटी थी। लगातार दो दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आने से जिले में सनसनी फैल गई है।
पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि घरेलू विवादों को हिंसा का रूप न दें, और जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग या कानूनी मदद लें।